Advertisement

अगर चश्मा से छुटकारा पाना चाहते है तो आजमाए ये आसान उपाय





चश्मा उतारना है तो आजमाएं ये 8 आसान उपाय :
 अगर आप वाकई में चश्मे से इरिटेशन फील करती है और छुटकारा पाना चाहती है तो अपनाइए आप ये 8 आसान उपाय जो आपको दिल सकते है आपको चश्मे से छुटकारा जी हां  लगातार कई घंटों तक काम करने, नींद पूरी न होने या मोबाइल-कम्प्यूटर पर हमेशा नजरें गड़ाए रहने के कारण इन दिनों कम उम्र में ही चश्मा लगने लगा है। लेकिन आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाकर चश्मे का नंबर कम कर सकते हैं या चश्मा भी उतार सकते हैं। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. अंशुमन गुप्ता बता रहे हैं एसे ही  

8 आसान उपायों के बारे में।
जानिए आंखों की रोशनी बढ़ाने के और भी आसान उपाय…
  1. ग्रीन टी: प्रतिदिन दिन भर में दो तीन कप ग्रीन टी पीने इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आंखों को स्वस्थ रखते हैं
2. आंवला: आंवले का मुरब्बा  दिन में दो बार खाएं इससे आंखों की रोशनी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी


3. सौंफ : एक चम्मच सौंफ दो बादाम और आधा चम्मच मिश्री पीस लें इसे रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ लें
और पढ़ें- मेकअप ट्रिक्स, चश्मे से इस तरह ढहाएं अपनी खूबसूरती का कहर
4. जीरा: जीरे और मिश्री को बराबर मात्रा में पीस लें इसे रोजाना एक चम्मच घी के साथ खाएं
5. इलायची: 3 4 इलायची को एक चम्मच सौंफ के साथ पीस लें इसे रोजाना एक गिलास दूध के साथ की है

और पढ़ें- मेकअप ट्रिक्स, चश्मे से इस तरह ढहाएं अपनी खूबसूरती का कहर

6. बादाम: रोजाना रात को 67 बादाम पानी में भिगोकर रख दें इसे सुबह खाए
7. देशी घी: कनपटी पर देशी घी को हल्के हाथ से रोजाना 5:10 मिनट मसाज करें जिससे आंखों की रोशनी बढ़ेगी
और पढ़ें- मेकअप ट्रिक्स, चश्मे से इस तरह ढहाएं अपनी खूबसूरती का कहर
8.सरसों का तेल: रोजाना रात को सोने से पहले तलवों पर सरसों के तेल से मालिश करें 

Post a Comment

0 Comments